Technology: मात्र 500 रुपए में घर ला सकते हैं जियो 4G स्मार्टफोन, इस तारीख को हो रहा है लॉन्च, जानें फीचर्स…
नई दिल्ली। देश में कोरोना के कहर के बीच एक बार फिर से अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ ली है। अब बाजारों में फिर से रौनक लौटने लगी है। स्मार्टफोन बनाने वाली टेक कंपनियां भी इस महीने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। जियो कंपनी भी 10 सितंबर को अपना सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को महज 500 रुपये का डाउन पेमेंट करके बुक किया जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक जियो इस फोन को धमाकेदार तरीके से बाजार में उतारना चाहती है। इसे लेकर जियो ने करीब 5 बैंकों के साथ करार किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 5 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। ऐसे में बैंकों की मदद से ग्राहकों को 90 फीसदी तक फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस फोन को 500 रुपये के डाउन पेमेंट पर बुक किया जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस फोन के लॉन्च होने के बाद छह महीने में 5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। इस फोन की बुकिंग भी इसी हफ्ते शुरू हो जाएगी।
JIO PHONE NEXT की डिटेल्स
भारतीय टेलीकॉम में धूम मचाने के बाद जियो अब स्मार्टफोन मार्केट में भी ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है। जून के महीने में रिलायंस जियो ने जियो फोन नेक्स्ट 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की थी। इस फोन को लेकर कंपनी ने दावा किया था कि इसे सबसे सस्ते दामों में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 10 सितंबर के बाद से भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। जियोफोन नेक्स्ट फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम 215 चिपसेट देखने को मिल सकता है। कंपनी की ओर से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 5.5 इंच की डिस्प्ले (Jio Next 4G Smartphone Features) के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इस फोन के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे जाएंगे।